
छत्तीसगढ़, WARX DESK : देश, प्रदेश और स्थानीय मुद्दों को अपने अंदाज़ में आप तक वाला WARX अब डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाते हुए अपना नया न्यूज़ पोर्टल लॉन्च किया। इस अवसर पर WARX की टीम मंगलवार सुबह महादेवघाट स्थित प्रसिद्ध बाबा हाटकेश्वर महादेव मंदिर मंत्रोच्चार और विधि-विधान से पूजा अर्चना कर पोर्टल की विधिवत् शुरुआत की।
अब तक YouTube चैनल के माध्यम से प्रदेश की जमीनी हकीकत और जन-आवाज को अपने अंदाज़ में आप तक पहुंचाई। “आपके मुद्दे सबसे पहले” इस सोच के साथ गांव, गली में पहुंचा। बेबाक पत्रकारिता, और बिना किसी भय के साथ WARX आपके साथ खड़ा है। warxnews.com आम जनता की आवाज़ को और भी प्रभावशाली ढंग से सामने लाने के लिए तैयार है।
WARX की टीम का कहना है कि “WAR” का मतलब सिर्फ लड़ाई नहीं, बल्कि आम जनता के लिए जिम्मेदारों से लगेगा। टीम का उद्देश्य जनभावनाओं को समझते हुए पत्रकारिता को सच्चाई और संवेदनशीलता के साथ आगे ले जाना है।
इस अवसर पर चैनल से जुड़े सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए WARX के इस नए डिजिटल पड़ाव को जनता के लिए समर्पित किया।
मौके पर चैनल के होरी साहू, आनन्द राणा, वतन जायसवाल, तुषार साहू, गोविंदा सोनकर, नारायण पांडेय और दीपक पांडेय सहित प्रदेश के कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।