
पाटन | तहसील साहू संघ पाटन की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आज पाटन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना एवं आरती से की गई, इसके पश्चात संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने आगामी राजिम जयंती तथा युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारियों व परिक्षेत्र के प्रतिनिधियों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज के अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे। युवा सम्मेलन के दौरान प्रतिभावान युवक-युवतियों का सम्मान भी किया जाएगा।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी साहू ने 07 जनवरी को आयोजित होने वाले राजिम जयंती समारोह में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने का निवेदन किया। साथ ही तहसील स्तर पर होने वाले युवा महोत्सव की तैयारियों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने दुर्ग में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय स्व. ताराचंद साहू जयंती समारोह में 99 इकाइयों व पांच परिक्षेत्रों सहित तहसील पदाधिकारियों की सहभागिता का भी आग्रह किया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 07 जनवरी को राजिम जयंती उत्सव में सभी सदस्य राजिम में शामिल होंगे तथा स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या 11 जनवरी 2026 को पाटन में भव्य युवा सम्मेलन/युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष, कार्यकारिणी पदाधिकारी, परिक्षेत्र अध्यक्ष, महिला पदाधिकारी, युवा प्रतिनिधि, समाजसेवी, चिकित्सक, मीडिया प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आयोजनों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।




