
अमलेश्वर। नगरपालिका अमलेश्वर अंतर्गत खुड़मुड़ा गांव में प्रस्तावित शराब दुकान को लेकर अब बड़ा मोड़ सामने आया है। यहां जिस स्थान पर दुकान खोले जाने की योजना थी, उस भूमि के स्वामी सोनकर परिवार ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए दुकान न खोलने का फैसला लिया है।
WARX न्यूज से बात करते हुए परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस विषय में पारिवारिक स्तर पर गंभीर चर्चा की गई। बातचीत के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि शराब दुकान खुलने से न सिर्फ समाज में गलत असर पड़ता, बल्कि हमारे घर-परिवार और विशेषकर बच्चों पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव हो सकता था।
परिवार ने आगे कहा, “हमने गांव के बच्चों और खुद के बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जब कोई फैसला पूरे समाज को प्रभावित करता है, तो उसमें सिर्फ लाभ नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी देखनी चाहिए।”
इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों में राहत का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भी सोनकर परिवार के इस कदम की सराहना की है, जिसे जनहित में एक मिसाल माना जा रहा है।