
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को अचानक बादल फट गया इससे खीरगंगा नदी में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई, जिससे भारी तबाही हुई है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार युद्ध स्तर राहत-बचाव कार्य में जुटी है.
- बाढ़ का पानी धराली बाजार की तरफ बढ़ा, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।
- कई होटल और दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं।
- आर्मी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भटवाड़ी क्षेत्र में राहत कार्य के लिए रवाना हुई हैं।