
अम्लेश्वर | पाटन विधानसभा क्षेत्र
पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में सोलर पैनल योजना का लाभ एक उपभोक्ता को भारी परेशानी में डालता नजर आ रहा है। यहां निवासी राजेंद्र साहू के घर पर योग ग्रीन इंडस्ट्री के माध्यम से 03 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया गया था, लेकिन सब्सिडी की राशि आज तक उनके खाते में नहीं पहुंची है।
जानकारी के अनुसार सोलर पैनल की कुल लागत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। कंपनी द्वारा उपभोक्ता को यह भरोसा दिलाया गया था कि एक माह के भीतर शासन की सब्सिडी राशि खाते में जमा हो जाएगी, लेकिन आज 6 महीने बीत जाने के बाद भी सब्सिडी नहीं मिली।
30 जून 2025 को हुआ था पावर ऑन
राजेंद्र साहू ने बताया कि दिनांक 30/06/2025 को उनके घर पर CSPDCL एवं योग ग्रीन के कर्मचारियों की मौजूदगी में सोलर पैनल चालू किया गया था। इसके बावजूद अब तक शासन की ओर से मिलने वाली सब्सिडी की राशि प्राप्त नहीं हुई।
क्रेडा विभाग में दी शिकायत
सब्सिडी नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ता ने CREDA विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। उपभोक्ता का आरोप है कि कंपनी द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है और कार्यालय के चक्कर कटवाए जा रहे हैं
उपभोक्ता का आरोप
राजेंद्र साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि
“सोलर पैनल लगाने से पहले कंपनी ने भरोसा दिया था कि सब्सिडी एक माह में मिल जाएगी, लेकिन अब 6 महीने हो गए। हम लगातार ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं, पर कोई समाधान नहीं निकल रहा।”
कंपनी का पक्ष (वर्जन)
इस मामले में Yog Green Industry के रायपुर कार्यालय से कमलेश देवांगन ने बताया कि –
“राजेंद्र साहू के सोलर पैनल में तकनीकी त्रुटि आई है, जिसके कारण सब्सिडी अटकी हुई है। एडिट का ऑप्शन आने पर सब्सिडी मिल सकती है या फिर सोलर पैनल बदलने की स्थिति में ही सब्सिडी संभव होगी। इस पर प्रयास जारी है।”
सवालों के घेरे में योजना का लाभ
सरकार जहां मुफ्त बिजली और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कर रही है, वहीं ज़मीनी स्तर पर उपभोक्ताओं को विभाग और कंपनी के बीच भटकना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि संबंधित विभाग इस मामले में कब तक समाधान निकाल पाता है।




