
रायपुर। राजधानी रायपुर के टैगोर नगर स्थित RMP/RCC कोचिंग सेंटर के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए इसकी दोनों शाखाएं बंद करने की मांग की है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कोचिंग का संचालन बिना किसी निश्चित समय-सीमा के किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं का देर रात तक आना-जाना लगातार जारी रहता है।
षार्षद स्वपनिल मिश्रा के नेतृत्व में स्थानीय निवासी कोतवाली थाना पहुंचे और आरोप लगाया है कि कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं देर रात तक कॉलोनी में आवाजाही करते हैं और उनकी गाड़ियों को अव्यवस्थित तरीके से खड़ा करने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। इससे न सिर्फ लोगों की दैनिक आवाजाही प्रभावित हो रही है, बल्कि कॉलोनी की शांति और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
निवासियों का कहना है कि पहले भी इस कोचिंग से संबंधित गतिविधियों को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अब उनकी मांग है कि RMP/RCC कोचिंग की दोनों शाखाओं को तुरंत बंद किया जाए, साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि अन्य कोचिंग संस्थानों के लिए समय-सीमा तय की जाए।




