
मुकेश शेन – पाटन। मंगलवार सुबह पाटन क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर दुर्ग और एसडीएम पाटन के निर्देश पर तड़के करीब 5 बजे की गई, जिससे अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
कार्यवाही तहसील पाटन के महकाखुर्द गांव से शुरू हुई, जहां एक जेसीबी और दो हाईवा मुरूम का अवैध उत्खनन करते पकड़े गए। सभी वाहनों को जब्त कर उतई थाने के सुपुर्द किया गया।
इसके बाद ग्राम पतोरा में भी कार्रवाई की गई, जहां दो हाईवा बिना रॉयल्टी दस्तावेज के रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े गए। इन्हें भी जब्त कर उतई थाना भेजा गया।
वहीं, जामगांव आर थाना क्षेत्र में रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन से अधिक ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में नायब तहसीलदार मनोज रस्तोगी, राजस्व विभाग और स्थानीय पुलिस बल सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
खनिज विभाग को भनक तक नहीं लगने से यह स्पष्ट है कि पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय और योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से अवैध खनन कारोबारियों में खलबली मच गई है।