
रायपुर: राजधानी रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के दो मोबाइल फोन और करीब ₹40,000 नकद चोरी हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार साहू नामक मरीज को उनके परिजन इलाज के लिए मेकाहारा लाए थे। मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। मरीज की देखभाल के लिए परिजन अस्पताल में ही ठहरे हुए थे और रात में आईसीयू के पास आराम कर रहे थे।
रात करीब 3:30 बजे एक परिजन की नींद अचानक खुली, तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स और मोबाइल गायब है। तत्काल उन्होंने अन्य परिजनों को जानकारी दी और सुबह होते ही मेकाहारा परिसर स्थित पुलिस सहायता केंद्र में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें एक संदिग्ध युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
इस घटना ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन को ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।