
अमलेश्वर। नगरपालिका अमलेश्वर अंतर्गत खुड़मुड़ा क्षेत्र में शराब दुकान खुलने को लेकर स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश है। खासकर महिलाएं इस निर्णय से बेहद नाराज़ हैं। उनका आरोप है कि चुनाव से पहले जिन जनप्रतिनिधियों ने शराब के खिलाफ वीडियो जारी कर वोट मांगे थे, अब वही लोग NOC जारी कर दुकान खुलवाने में सहयोग कर रहे हैं।
पूर्व सभापति मोनू साहू ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताते हुए कहा कि – “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता से वादाखिलाफी की जा रही है। सत्ता में आने से पहले शराब के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले आज खुद ही चुप बैठे हैं। यह जनभावनाओं के साथ धोखा है।”
पूर्व में दुर्ग सभापति रहते हुए भी उन्होंने शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रशासन को झुकने पर मजबूर किया था। इस बार भी उन्होंने चेताया कि यदि प्रशासन ने निर्णय वापस नहीं लिया, तो उग्र आंदोलन होगा।
शराब दुकान खुलने से संभावित नुकसान:
- क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
- युवाओं में नशे की लत
- अपराध की बढ़ती घटनाएं
- गृहस्थ जीवन में कलह और विवाद
महिलाओं का सवाल:
“हमने जिन्हें चुनकर भेजा, आज वही हमारी ज़िंदगी में ज़हर घोलने शराब भट्टी खुलवा रहे हैं।”
स्थानीय लोग और महिलाएं जल्द से जल्द इस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दी है कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई, तो आंदोलन और तेज़ होगा।