
मुकेश शेन -पाटन- अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हरिया कु गांव में दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस की जांच तेजी से जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी तक लगभग पहुँच चुकी है और आज शाम 5 बजे तक इस मामले का खुलासा किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भी डर और आक्रोश का माहौल है। पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन समेत तकनीकी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
अब सभी की नजरें पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें हत्याकांड की परतें खुल सकती हैं और यह सामने आ सकता है कि आखिर इस जघन्य वारदात के पीछे कौन था।