
दुर्ग ज़िले के खम्हरिया गांव में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। अब इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान सुनीता चतुर्वेदी के रूप में हुई है, जो रायपुर की रहने वाली थीं और 19 जून से लापता थीं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से सुनीता की एक युवक से दोस्ती हुई थी, जो आगे चलकर प्यार में बदल गई।
लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत बेहद खौफनाक निकला। खम्हरिया गांव में दो शवों की बरामदगी के बाद जब पुलिस ने जांच तेज की, तो करीब 10 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। इसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे गहराई से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि प्रेम संबंधों में धोखा या आपसी विवाद के चलते यह हत्या की गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और बहुत जल्द इस जघन्य कांड का पूरा पर्दाफाश किया जा सकता है।
बता दें, दोनों शवों में से एक महिला और एक नाबालिग का है, जो अलग-अलग कुओं से बरामद हुए थे। शवों की हालत देखकर लग रहा है कि हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के इरादे से उन्हें कुएं में फेंका गया।