क्राइम

दोहरे हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा: प्रेम-प्रसंग में हुई महिला और उसके बेटे की निर्मम हत्या, इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी कहानी

 

मुकेश शेन – दुर्ग। पाटन के अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हरिया में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा ली है। इस दिल दहला देने वाले मामले में गांव के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

घटना की शुरुआत तब हुई जब रायपुर की रहने वाली सुनीता चतुर्वेदी की इंस्टाग्राम पर गांव के युवक छत्रपाल सिंह से दोस्ती हुई। बातचीत का सिलसिला प्यार में बदला और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बनने लगे। सुनीता ने बताया था कि उसके पति का निधन हो चुका है और वह अपने 8 साल के बेटे के साथ अकेली रहती है। छत्रपाल ने भरोसा जीतकर शादी का झांसा दिया, लेकिन कुछ ही दिन पहले उसने चुपचाप शादी कर ली, जिसकी जानकारी जब सुनीता को मिली तो वह आक्रोशित हो गई और छत्रपाल के घर आने की जिद करने लगी।

पुलिस के मुताबिक, इसी बात से परेशान होकर छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मिलकर सुनीता और उसके बेटे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। वह इलेक्ट्रिक स्कूटी से सुनीता और उसके बेटे को रायपुर से खम्हरिया लेकर आया और वहां दोनों भाइयों ने मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को कपड़ों में लपेटकर दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर जांच शुरू की। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और बच्चे की उम्र करीब 8 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो गांव के ही छत्रपाल पर संदेह गहराया। हिरासत में लेकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पूरे वारदात का खुलासा किया।

फिलहाल पुलिस ने छत्रपाल सिंह और उसके भाई शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में और भी कई पहलुओं की जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर पनप रहे झूठे रिश्तों और उसके भयावह अंजाम की गंभीर चेतावनी दे गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!