क्राइमछत्तीसगढ़

चाकू दिखाकर बोले – चुप रहो, चोरी करके चले जाएंगे!

रायपुर, 21 जून 2025: तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में बीती रात घुसे तीन चोरों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को टाल दिया। प्रार्थी नरेन्द्र कोठले की रिपोर्ट पर थाना तेलीबांधा पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 19-20 जून की दरम्यानी रात की है, जब प्रार्थी नरेन्द्र अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 1 बजे खटखटाहट की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली, तो देखा कि तीन अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसे हुए थे। जब उन्होंने चिल्लाकर पूछा कि वे कौन हैं और घर में क्यों घुसे हैं, तब उनमें से एक आरोपी ने चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया और कहा कि “चुपचाप रहो, हम चोरी करने आए हैं।”

हालांकि, प्रार्थी और उनके परिजनों के चिल्लाने और शोर मचाने पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 306/25 धारा 305(A), 331(6), 62, 3(5) BNS एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक गोंदवारा ओवरब्रिज के नीचे संदिग्ध वस्तुओं के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कार्तिक चौहान (24), अमन नगरिया (22) और दीपक साहू (23) बताए। तीनों आरोपी श्याम नगर, तेलीबांधा रायपुर के निवासी हैं।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक धारदार चाकू, तीन वायर कटर, पेचकस, सूम्बा एवं छीनी बरामद की गई। इन औजारों का प्रयोग चोरी की वारदात में किया जाना था।

तीनों आरोपियों को दिनांक 20 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती, तो ये आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!