
अमलेश्वर। पवित्र श्रावण मास के उपलक्ष्य में दिनांक 3 अगस्त 2025, रविवार को सहस्रधारा एवं महामण्डारा जैसे दिव्य अनुष्ठानों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अमलेश्वर डीह स्थित अमलेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न होगा।
इस पुण्य अवसर पर मोनू साहू, पूर्व सभापति, जिला पंचायत दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु शिवभक्तों को सादर आमंत्रित किया है। आयोजन में विशेष जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण जैसी विविध धार्मिक गतिविधियाँ संपन्न होंगी।
श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है, और इस अवसर पर सहस्रधारा तथा महामण्डारा जैसे आयोजन शिवभक्ति को और भी प्रबल करते हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस आध्यात्मिक महोत्सव को सफल बनाएं।