पाटन। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, तरीघाट (विकासखंड पाटन) के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों – भूपेश निषाद एवं सत्यप्रकाश कोसरे का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय में हुआ है। यह चयन कक्षा 9वीं से 12वीं तक की निःशुल्क आवासीय शिक्षा हेतु किया गया है।
प्रयास विद्यालय में विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ जेईई (मेन्स/एडवांस), नीट, एनडीए जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी कराई जाती है, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।
इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के समर्पित शिक्षक कमलकांत देवांगन का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने नियमित शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त विद्यालय शुरू होने से पहले एक घंटे की प्रतियोगी परीक्षा हेतु विशेष कक्षाएं संचालित कीं।
छात्रों की इस सफलता पर सरपंच चंद्रिका साहू, प्रधानपाठक अनीता टाक, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों ने हर्ष जताते हुए दोनों विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।